पटना डेस्क आर्यन राज
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 26.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल-40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-07, शराब सेवन-12, वारंट में-07, पॉक्सो एक्ट में-01, हत्या का प्रयास में-01, खनन में-04 एवं अन्य कांडो में-08 अभियुक्त शामिल हैं। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 76 वाहनों से 1,20,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब- 23 ली०, विदेशी शराब- 470.52ली0, कार-01, मोबाइल-01, देशी कट्टा-01, कारतूस-05, मवेशी-09, पिकअप-01, चावल, ट्रैक्टर-04, मोटरसाइकिल-02, अपहृता-01, स्कार्पियो-01, चाकू-02, एवं
कटर-01 बरामद ।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…