राजधानी में एक बड़ा फिर वर्दी की हनक देखने को मिला लागतार वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मी को हिदायतें दी जाती है आम से लेकर अवाम तक सभी पुलिस कर्मी डियूटी के दौरान लोगो से शालीनता से पेश आये क्योंकि कुछ अच्छे पुलिस कर्मी है तो ऐसे भी पुलिस कर्मी है जो अपने हरकतों से बाज नही आते और पुलिस कर्मी की छवि को धूमिल करने का काम करते है वही पटना ट्रैफिक पुलिस की दबंगई फिर एक बार सामने आया है। जहां एक युवक को बीच सड़क जमकर पिटाई वहां तैनात दरोगा ने की है।मामला पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप का है
जहां एक बाइक सवार युवक जय विक्रांत कुमार ब्लड सैमाप लेकर लैब जा रहा था जिस दरम्यान रोको टोको अभियान के तहत वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी (सब इंस्पेक्टर)ने रोका और उसे गाड़ी का पेपर दिखाने को कहा पेपर चेक करने के बाद पीड़ित युवक जय विक्रांत कुमार से ड्राइविंग लाईसेंस की मांग की और बाइक का फोटो खींचने लगे जिसे मना करने पर ट्रेफिक पुलिस में तैनात दरोगा ने वर्दी की रौब दिखाते हुए हुए हुए उसे अपने केबिन में बुलाया उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित का आरोप है कि ट्रेफिक SI ने डी एल नहीं होने के एवज में 1 हजार रुपए की डिमांड करने लगे जिससे इंकार करने पर मारपीट SI द्वारा की गई है।पीड़ित के मिन्नत के बावजूद ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी उस पीड़ित युवक को पीटते रहे ऐसे में पीड़ित ने उक्त ट्राफिक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत दी है।फिलहाल इस बाबत पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के मामला संज्ञान में आया है जिसपर जांच कर उक्त पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
वही इस शर्मनाक हरकत से पटना पुलिस एव फ्रेंड्स पीपुल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिविल कोर्ट एव हाइ कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता शुशील रंजन कुमार सिन्हा ने मामले की जानकारी सज्ञान में आते ही उन्होंने पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक से ऐसे पुलिस कर्मी पर करवाई की मांग किये ओर इस शर्मनाक हरकत पर घोर निंदा करते हुए नाराजगी जताई है