जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के अनेक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा परीक्षा संचालन का जायजा लिया जा रहा है। अधिकारीद्वय ने श्री चंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुर्जी; बॉकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बॉकीपुर; बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक (प्लस 2) विद्यालय, बॉकीपुर; पीएन एंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया टोला सहित अनेक केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा का निरीक्षण किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परीक्षा 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 15 परीक्षा केन्द्र; दानापुर अनुमंडल में 03 परीक्षा केन्द्र तथा पटना सिटी अनुमंडल में 04 परीक्षा केन्द्र अवस्थित है। परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 12,000 है। इसमें करीब 8,200 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है जो 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की संख्या से लगभग 1,200 अधिक है। आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य पर मुस्तैद हैं तथा आयोग के निदेशों के अनुरूप निर्धारित दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। 22 जोनल दण्डाधिकारियों, 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों एवं 07 फ्लाइंग स्क्वायड्स को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी लगातार भ्रमणशील हैं तथा परीक्षा संचालन का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश सुगमतापूर्वक हुआ है। सुचारू निकासी की भी उत्तम व्यवस्था है। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सजगता एवं सतर्कता बनाए रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चत कराने का निदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) 24×7 क्रियाशील है। यहाँ 14 दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है जो किसी भी सूचना पर अल्प समय में स्थल पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। किसी भी संदेहास्पद सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पाँस टीम (क्यूआरटी) भी क्रियाशील है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निदेशों के अनुसार परीक्षा का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।