मोतिहारी में अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी जिला पुलिस ने पलनवा थाना क्षेत्र में एक अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने की मशीनें जब्त की गई हैं. पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर SDPO रक्सौल के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया, जिसमें रामगढ़वा, भेलाही और रक्सौल थानों की टीमें शामिल थीं. इस संयुक्त ऑपरेशन में लगातार 12 घंटे तक छापेमारी चली, जिसके बाद इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया.
मास्टरमाइंड पंकज और राजेश्वर सिंह गिरफ्तार
पुलिस ने गन फैक्ट्री के संचालन में शामिल दो मुख्य आरोपी पंकज सिंह और राजेश्वर सिंह को मौके से गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह फैक्ट्री मुर्गी फार्म की आड़ में चलाई जा रही थी. उनकी निशानदेही पर दो और अपराधियों अमिताभ शर्मा (छपरा) और मोहम्मद नौयर आलम (मुंगेर) को भी गिरफ्तार किया गया. ये दोनों मुख्य टेक्नीशियन और ट्रेनर के रूप में काम कर रहे थे .
पुलिस की कार्रवाई में कई पिस्टल, कारबाइन, कारतूसों का जखीरा और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की गई. एसपी ने बताया कि अमिताभ शर्मा की निशानदेही पर एक और कारबाइन, पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने इस पूरे मामले में प्राथमिक दर्ज कर ली है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. दो और विशेष टीमों को छपरा और मुंगेर भेजा गया, जहां से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क राज्यभर में हथियारों की सप्लाई का बड़ा केंद्र बन चुका था. हमारी टीम ने इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता पाई है.
BiharPolice ने मोतिहारी जिले के पलनवा थाना क्षेत्र में अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
भारी मात्रा में अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त।
.
.
Bihar #HainTaiyaarHum
Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Motihari Police