पटना सवांदाता विवेक रॉय के साथ सहयोगी आर्यन राज
निजी वाहनों पर सरकारी नेम प्लेट लगाकर चलने वालों को जुर्माना देना होगा। चाहे वह बिहार सरकार के विभाग या अधिकारी का हो या भारत सरकार के विभाग या अधिकारी का। नेम प्लेट उन्हीं वाहनों को लगाना है जो संबंधित विभाग या अफसर की सरकारी गाड़ी है। इसका उल्लंघन करने पर 2500 फाइन देना होगा। चाहे बाइक हो, कार हो या कोई भी गाड़ी। ट्रैफिक प्रशासन ने इसे लागू कर दिया है और ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान भी शुरू कर क्रिसमस में नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले 6 लोगों को पकड़ा गया। सभी एक ही गाड़ी में बैठे हुए थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें नालंदा के गोपाल कुमार , नीरज कुमार व कुंदन कुमार के अलावा सारण के अनिल व अमरनाथ और पटना के प्रीतम कुमार है दिया है
पटना ट्रफिक पुलिस ने मुख्य सड़कों पर अभियान चलाकर ऐसे 50 वाहनों को पकड़ा जो निजी वाहन में बिहार सरकार , भारत सरकार का नेम प्लेट लगाए हुए थे।