राजधानी पटना में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस “ब्रेभहार्ट जिम” का शुभारंभ किया गया। रामनगरी के जमुना आर्केड के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित इस जिम को शहर का सबसे बड़ा जिम माना जा रहा है। जिम की ओपनिंग पर फिटनेस प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया, और पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता के लिए आवेदन किया।
डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह ने बताया कि जिम का उद्देश्य हर उम्र के लोगों को फिटनेस की दिनचर्या में शामिल करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
ब्रेभहार्ट जिम की सुविधाओं में आइस बाथ और हॉट वाटर थेरेपी, योग, जुम्बा और एरोबिक्स, क्रॉसफिट और कार्डियो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, वजन घटाने और बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण, डाइट चार्ट और वर्कआउट प्लान, व्यक्तिगत प्रशिक्षण (पर्सनल ट्रेनिंग), एचआईआईटी (HIIT) प्रशिक्षण और स्टीम बाथ के साथ कई सुविधाएं दी जा रही है।
यह जिम न केवल आधुनिक उपकरणों से लैस है, बल्कि यहां फिटनेस प्रेमियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।