पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा अवतारनगर थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण एवं दिये गये विभिन्न दिशा-निर्देश ।
आज दिनांक-09.01.2025 को पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा अवतारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान 03 परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। अवतारनगर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में अवतारनगर थाना में खतियान भाग-1 अद्यतन नही होने एवं डेली रिपोर्ट विहित प्रपत्र में नही होने के कारण अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल से स्पष्टीकरण की मांग कि गई है। साथ ही स०अ०नि० गौतम कुमार को कांडो के अनुसंधान में लापारवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण की मांग कि गई है। अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार 6/6 सत्येन्द्र मांझी, 3/5 शिवकुमार साह एवं 1/5 सुरेन्द्र मांझी प्रत्येक को 1000 रु० नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…