Inspection of Police Posts मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिए अधिकारी को सख्त निर्देश साथ ही जिले के सभी थानों का निरीक्षण शुरू
वही पत्रकारों से बात चीत में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक हफ्ते एक थाने का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा।
थानों की कार्यप्रणाली और वर्क कल्चर को बेहतर बनाने पर फोकस।
थानों की सर्विस डिलीवरी बेहतर बनाने का प्रयास।
थानों को बिल्डिंग, पुलिस बल, वाहन और अन्य संसाधन की समीक्षा कर सुदृढ़ किया जाएगा।
कई सालों से थानों में जमे पदस्थापित सिपाही, मुंशी, कर्मी हटाए जाएंगे।
अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, शराब/नशा पे कारवाई की समीक्षा की जाएगी।
बदलते क्राइम पैटर्न के आधार पर थाना पेट्रोलिंग रूट चार्ट को अपडेट किया जाएगा, अपराधग्रस्त जगहों पर पुलिस पिकेट खोला जाएगा।
थानावार स्पीडी ट्रायल की समीक्षा, ईनामी अपराधियों पर कारवाई, माफियाओं की संपति जप्त करने की समीक्षा।
दागी, जेल से छुटे अपराधियों के ऊपर सर्विलांस, गुंडा परेड।
चौकीदारों की कार्यप्रणाली की समीक्षा, ग्राम अपराध पंजी को अपडेट कराया जाएगा।
सभी SDPO और CI भी अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों का निरीक्षण करेंगे।
इंस्पेक्शन का चेकलिस्ट दिया जा रहा है, ताकि एकरूपता बनी रहे।