सकिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाइ, परसा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी सन्नी कुमार गिरफ्तार
दिनांक-15.06.25 को परसा थाना को सूचना प्राप्त कि थानान्तर्गत ग्राम-माड़र में दो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर धरेलू आपसी विवाद हुआ। जिसमें सगे बड़े भाई सन्नी कुमार के द्वारा छोटे भाई सोनू कुमार को चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया। इस संबंध में मृतक के परिजन के फर्दब्यान के आधार पर परसा थाना कांड सं0-188/25, दिनांक-15.06.25, धारा-103 (1) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। कांड के अग्रतर अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सन्नी कुमार, पिता-दिनेश साह, साकिन-माड़र, थाना-परसा, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
- सन्नी कुमार, पिता-दिनेश साह, साकिन-माड़र, थाना-परसा, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…