राजधानी में प्रेमी जोड़े ने फिर एक बार दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देकर इलाके को सहमा दिया है।ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव का है जहां एक युवक ने पहले युवती को कट्टे से सर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा उसके बाद युवक ने खुद के सर में गोली मारकर आत्म हत्या कर घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद गोली की आवाज सुन आस पास के लोग इकट्ठा हुए जहां दोनो युवक युवतियों के खून से लथपथ शव को देखा जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया है। डीएसपी विधि व्यवस्था दिनेश पांडेय एव पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत मौके वारदात पर पहुची है वही प्रेमिका का पहचान राहुल कुमार मधुबनी जिला के झंझारपुर का बताया गया है वही मृतक महिला का नाम अर्पिता उर्फ सुरभि कुमारी जिला वैशाली का बताया जा रहा है घटना स्थल से बैग एक कई जिंदा कारतूस कई खोखा बरामद की गई है सूत्रों की माने तो दोनों छात्र छात्रा है जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी हैं फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस की तहकीकात इस मामले में जारी है। वही बैग की तलाशी के दौरान बैग से
मृतक की आईडी कार्ड कई डोकेमेन्ट पुलिस को मिली है मृतक राहुल पटना के सिमेज कॉलेज में पढ़ाई कर BCA तैयारी कर रहा था
मृतक राहुल मधुबनी के थाना लखनऊ का रहने वाला है। उसके पिता जिले में सरकारी टीचर हैं। वह घर का इकलौता लड़का था।
पिता ने बताया, ‘राहुल पटना में सीमेज कॉलेज पाटलिपुत्र से BCA की पढ़ाई कर रहा था। पिछले दो महीने से लड़का अपने गांव में था। आज सुबह ही घर से पटना आया था।’
लड़के के बैग से जिंदा कारतूस मिला है
SP स्वीटी सहरावत ने बताया, ‘मौके से खोखा और एक कट्टा मिला है। लड़के की आधार कार्ड से पहचान हुई है। लड़के का नाम राहुल राज है और वह मधुबनी का रहने वाला है। उसके बैग से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। उसके परिजन मौके पर मौजूद हैं। वहीं, लड़की का नाम अर्पिता सुरभि है, जो लालगंज वैशाली की रहने वाली है।’
फिलहाल लड़के राहुल के पिता मौके पर मौजूद हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, लड़की के परिजन फिलहाल नहीं पहुंचे हैं