वीर कुंअर सिंह विजय उत्सव दिन पटना में होगा एयर शो, वायुसेन के जवान दिखाएंगे अपना कर्तव्य
बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बाबू वीर कुंअर सिंह विजय उत्सव के रूप में आयोजित की गई थी। पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को सूर्यकिरण टीम अपना शौर्य प्रदर्शन दिखाएगी। इसको लेकर आज यानी 22 अप्रैल को रिहर्सल किया जाएगा।
सूर्यकिरण टीम ने 21 अप्रैल को भी रिहर्सल किया। बता दें कि, पटना के आकाश में पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान करतब दिखाने जा रहे हैं। यह ऐतिहासिक आयोजन 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल मंगलवार यानी 22 अप्रैल को की जाएगी। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने विशेष हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान एक साथ उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के रोमांचक और जोखिमपूर्ण फॉर्मेशन पेश करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार ससिन्हा के साथ सांसद रवि शंकर प्रसाद होगे। जबकि मुख्य आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं।