आरजेडी के विधायक राजद के करीबी (MLC ) रीतलाल यादव पर आरोप है कि पटना से एक बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी बिल्डर ने इसकी जानकारी पटना के खगौल थानां में दी गई जानकारी के बाद पटना पुलिस ने हरकत में आई बिहार पुलिस मुख्यालय एव वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देष पर पटना पुलिस ने टीम गठित किया टीम में मौजूद पटना सिटी एसपी एस आर सरथ एव दानापुर अनुमंडल के एसडीपीओ भानु प्रताप के आलोक में बिहार एसटीएफ , ATS टीम के साथ 1000 हजार पुलिस बल लव लश्कर के साथ पुलिस ने राजद विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई राजद विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य लोगो फरार चल रहे थे पुलिस को घटना स्थल से छपेमारी के दौरान कई लाख कैश कई जमीन के दस्तावेज भी मिला वही आज अहले सुबह गुरुवार रीतलाल यादव समेत कई लोगो ने दानापुर अमुमण्डल कोर्ट में आत्म समर्पण किया .विधायक पर बिल्डर को धमकाने का आरोप था. अब उनका ठिकाना बेउर जेल
।
होगा.न्यायालय ने 14 दिनों तक अभिरक्षा में लेने का निर्णय लिया वही बता दे कि मोकामा बाहुबली विधायक छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह भी इसी कारा में बंद है जेल जाने से पहले रीतलाल यादव ने चीला कर मीडिया को दिए बयान में अपनी हत्या की आशंका जताई है. रीतलाल यादव ने कहा कि बिल्डर और प्रशासन मिलकर मारना चाहता है करवाई के बाद रीतलाल यादव की धर्मपत्नी ने भी मीडिया सवाल खड़ा की थी यह पुलिस की विपक्ष के मिलकर पुलिस की साजिश है कि मेरी पति को AK 47 , AK 56 जैसे हथ्यार को रख कर मेरे पति को फसाने एव हत्या कराने की साजिश रची गई है वही बाहुबली विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य लोगों के न्ययालय में समर्पण के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर
दानापुर विधायक रीत लाल के आत्मसमर्पण पर पटना एस एसपी का बयान। अगर आगे साक्ष्य मिलेगा तब विधायक और आत्मसमर्पण करने वाले लोगों को रिमांड पर लेगी पुलिस। विधायक द्वारा पटना पुलिस पर हत्या की साजिश रचने के आरोप पर कहा एसएसपी ने..मेरे नॉलेज में नहीं है बयान। बयान सुनने के बाद ही दे पाऊंगा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नही वही जरूरत पड़ने पर (EOU) आर्थिक अपराध इकाई का भी सहयोग लिया जाएगा और उनके द्वारा अर्जित संपति की भी जांच की जाएगी यह पुलिस की दबिश का ही नतीजा है माननीय विधायक समेत अन्य लोगो न्यायलय आत्मसमपर्ण किया