GAYA :- वरीय पुलिस अधक्षोक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा ज्वेलरी शॉप में चोरी एवं गृहभेदन करने वाले अपराधकर्मियों / गिरोह की धड़पकड़ हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इमामगंज थानान्तर्गत अर्न्तजिला चोर गिरोह के दो सदस्यो को चोरी में उपयोग की गई 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल, 01 कटर मशीन, 02 पेचकस एवं 02 लोहे के एन्गल के साथ गिरफ्तार किया गया था। अग्रीम अनुसंधान में आए हुए तथ्यों एवं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा गया जिला एवं आस-पास के जिलों में घटित ज्वेलरी शॉप में चोरी एवं गृहभेदन की घटना के उदभेदन, बरामदगी एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें विष्णुपद / कोतवाली थानाध्यक्ष, विष्णुपद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही सहयोग हेतु तकनीकी शाखा, नवादा के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। > उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन तथा इमामगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत पकड़ाये अन्र्त्तजिला चोर गिरोह के सदस्य खेसारी खान उर्फ बाबर से प्राप्त आसूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में आसूचना मिली की इसी चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा हिसुआ थानान्तर्गत भी ज्वेलरी शॉप में गृहभेदन की घटना कारित की गई है। तत्पश्चात गया पुलिस से प्राप्त आसूचना के आधार पर हिसुआ थाना के द्वारा विष्णुपद एवं कोतवाली थाना के सहयोग से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर हिसुआ थाना द्वारा गया पुलिस के सहयोग से स्वर्ण आभुषण को बेचने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले संतोष