पटना में 22 अप्रैल 23 अप्रैल को होने वाली इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के द्वारा जो कार्यक्रम किया को लेकर राज्य सरकार ने अधिकारियों को आदेश जारी किया था भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक की बड़ी समस्या पटना में होती है इसी को लेकर पटना जोनल IG गरिमा मालिक ने भी कुछ दिन पहले मरीन ड्राइव का जायजा लिया और सभी अधिकारी भीड़ को देखते हुए निर्देश दिया गया वही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने जानकारी दी । आनेवाली भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने पूरा कर लिया पूरी प्लान ।ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सूर्यकिरण शो का समय सुबह 10 बजे से 11.30 तक है। इस दौरान शो में आनेवाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एयर शो में पांच रूट से लोग आ सकते हैं। जिसे देखते हुए सभी के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दीघा से आनेवाली गाड़ियों को एलसीटी घाट पर यूटर्न कर एक लेन में गाड़ी पार्क कर सकते हैं। Traffic Plan
प्राप्त सूचनानुसार दिनांक-22.04.2025 एवं 23.04.2025 को समय 10:00 बजे पूर्वा० से 11:15 बजे पूर्वी० तक इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के द्वारा कला का प्रदर्शन सभ्यता द्वार के सामने जे०पी० गंगा पथ से उत्तर गंगा नदी के किनारे खाली मैदान में किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था सुबह 06:00 बजे पूर्वा० से 12:00 बजे अप० तकः-
- जो वाहन गायघाट की ओर से दीधा गोलम्बर की ओर जाना चाहते हैं, वे कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
- जो वाहन दीघा गोलग्बर की ओर से गायघाट की ओर जाना चाहते हैं, ये एल०सी०टी० घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
- चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जे०पी० गंगापथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
- दानापुर से अशोक राज पथ होते हुये आने वाले व्यवसायिक वाहन (ऑटो/ई-रिक्शा / नगर सेवा बस) का परिचालन पुलिस लाईन तिराहा तक होगा। जिन वाहन को गाँधी मैदान की ओर जाना होगा वे वाहन पुलिस लाईन तिराहा से बुद्ध मार्ग होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें। गाँधी मैदान से पश्चिम दानापुर की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा / नगर सेवा बस) भी उक्त मार्ग का उपयोग करेंगे।
- एल०सी०टी० एप्रोच रोड वन वे उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन होगा एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग क्षेत्र
- दीघा की ओर से जे०पी० गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः-
एल०सी०टी०घाटः दीघा की ओर से आने वाले वाहन एल०सी०टी० घाट अंडर पास होते हुए एल०सी०टी० घाट पर पार्किंग कर सकते हैं।
जे०पी० गंगा पथ दीघा से आने वाले वाहन एल०सी०टी० घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैक में प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं।
जे०पी० सेतु, घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों का पार्किंग कर सकते हैं।