सोनपुर मेले के लिए 21 अस्थायी थाने व नौ वाच टावर बनाए गए 104 पुलिस अधिकारी व 551 पुलिस बल प्रतिनियुक्त
सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन हो गया है। इस मेले के लिए सोनपुर में 21 अस्थायी थाना, 9 वाच टावर, 104 पुलिस पदाधिकारी एवं 551 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सारण पुलिस बल के अलावा मुख्यालय स्तर से 235 पुलिस पदाधिकारी, 800 से अधिक सुरक्षा बलों तथा 800 होमगार्ड को लगाया गया है। नदी क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 03 टीमों लगाई गई हैं जिसमें 70 बलों की तैनाती की गई है। डीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि आवागमन के रास्तों, मुख्य स्थलों तथा मेले के अंदर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, मेटल डिटेक्टर, एंटी सबोटेज जांच की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोनपुर
में इन बलों के अलावा बीएमपी की एक कंपनी लगाई गई थी। साथ ही पटना में 3 कंपनी की तैनाती हुई थी। उन्होंने बताया कि बिहार में 13 नवंबर को हुए चार विधानसभा उपचुनाव के लिए करीब 7000 सुरक्षा बलों एवं 2500 गृहरक्षकों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही अश्वारोही दल एवं बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति हुई थी। आदर्श आचार संहिता लागू होने से मतदान की तिथि तक कुल 24 अवैध हथियारों तथा 59 कारतूसों की बरामदगी की गई। साथ ही कुल 722 लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया। 870 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया। कुल 8,979 व्यक्तियों पर निरोधात्मक करवाई की जाएगी