पटना जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार रेल पुलिस ने किया पर्दाफास
पटना जं० रेलवे स्टेशन पर अपराधिक गतिधियों पर निगरानी, विधि-व्यवस्था संधारण, मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म सं०-08 के उत्तर आर०पी०एफ० पुरानी मेस
के समीप कुछ लड़के चोरी की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना अनुसार दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचे तो 06 लड़के को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया गया
पुलिस बल को देखकर भागने लगे पुलिरा बल के सहयोग से घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया। पकड़ाये लड़कों से सख्ती से पुछने पर सभी के द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों का मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी करने की बात बताया गया। , जिला-भोजपुर बताया गया। पकड़ाये सभी लड़कों का कमशः विधिवत् कानूनी करवाई करते हुए जेल भेजा गया
तलाशी लिये जाने के कम में उन सभी के पास से चोरी का कुल 26 स्कीनटच मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-882/24, दिनांक-17.12.24, धारा-303(2) 317(2)317(5) 112 बी०एन०एस० के अंतर्गत अभियुक्त के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही