भोजपुर कोइलवर पुलिस की बड़ी करवाई आज अहले सुबह करीब 1:30 बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ से कुबेर चक धनडीहा जाने वाले रास्ते में छापामारी के क्रम में 8 अपराधियों को एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया, जिस संबंध में कोईलवर थाना कांड संख्या 69/25 दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व के दर्ज कोईलवर, गिद्दा, नगर थाना में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांडों में वांछित है।
वही ए एसपी सदर भोजपुर द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोईलवर थाना क्षेत्र के ग्राम मानाचक मैं रमेश राय पिता नौलखा राय के बैठका पर छापामारी के क्रम में एक देशी राइफल, 6 जिंदा कारतूस, रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 750 ml की कुल 18 बोतल बरामद की गई।