बिहार-नेपाल बॉर्डर रास्ते तस्करी और अवैध घुसपैठ के 1749 मामलों में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) SSB ने एक साल में 1555 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ रोकने के क्रम में छह मामलों में सात लोग पकड़े गए। एसएसबी पटना फ्रंटियर के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने मंगलवार को मीडिया से यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह सीमा भारत-नेपाल के लिए है। किसी तीसरे देश की अवैध गतिविधियां या अवैध घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घुसपैठ का प्रयास लगातार हो रहा है, लेकिन एसएसबी की मुस्तैदी के कारण वे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। बिहार झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 30 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 11 आईडी बम, 89 हथियार और 303
वही पत्रकारों से बात चीत में SSB पटना फ्रंटियर के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने एक साल में 1555 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की।
कारतूस की भी जब्ती की गई। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 2844 एकड़ अफीम की खेती नष्ट करने के साथ 253 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि एसएसबी के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम 20 दिसंबर को सीमांत मुख्यालय सिलिगुडी में होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। उससे पहले बुधवार को एसएसबी के सभी फ्रंटियर में विशेष परेड
समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में पटना फ्रंटियर के अंतर्गत शिविर लगाकर 44850 ग्रामीणों और 19962 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया। 187 प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन कर 4744 सीमावर्ती युवा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए 2.65 लाख पौधे लगाए गए।