राजीवनगर #थाना देश में 7वें स्थान पर!
Contents
पूर्व थान अध्यक्ष डॉ राम अनुज के अथक प्रयास एव वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के पालन करते हुए है
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी 2024 की “सर्वश्रेष्ठ थाना रैंकिंग” में पटना जिले का राजीव नगर थाना देश के शीर्ष 10 थानों में से 7th (सातवां)स्थान पाने में सफल रहा है।
गृह मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग 150 से अधिक मापदंडों पर आधारित होती है, जिसमें अपराध नियंत्रण, मामलों की जांच की गुणवत्ता, समस्याओं का समय पर निपटान, और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे कारक शामिल हैं।