पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिला इमारत में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एयरटेल कार्यालय में आग लगने की सूचना फैल गई। तेज आंधी, तूफान और मूसलधार बारिश के बीच जैसे ही आग की खबर मिली, कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी घबराकर इमारत से बाहर भागे और सड़क पर आ गए। इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया। विभाग के अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग कार्यालय में लगे बड़े सर्वर और डीजी सेट (जनरेटर) के साइलेंसर में लगी थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि संभवतः साइलेंसर में पक्षियों ने घोंसला बना लिया था, जो गर्मी के कारण सुलग उठा और आग का कारण बना। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।