बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं. इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. सीटिंग विधायकों को लेकर जनता में काफी नाराजगी है. स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता गोलबंद हो रही है. राजधानी पटना का दीघा विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट होते जा रही है.

यहां से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया 2020 में लगातार दूसरी दफे चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि स्थानीय जनता अपने प्रतिनिधि को लेकर खुश नहीं है. इधर, पटना के जाने-माने समाजसेवी बिट्टू सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है.
जनसंपर्क में स्थानीय लोगों की अच्छी भागीदारी देखी जा रही है.वही दीघा विधानसभा का दीघा मखदुमपुर डाक बाबा से गेट नंबर 87 वार्ड नंबर 22A , गेट नंबर 88 , 89 90 , 91, 92 , 93, 94 , 95, 96, 97 तक पैदल यात्रा कर दीघा विधान सभा के जनता से मुलाकात किया।

इस पद यात्रा में दीघा के गण्यमान लोग मौजदूगी रही समाज सेवक मैनपुरा के दुर्गेश शर्मा की टीम की अध्यक्षता में पद यात्रा निकाला गया वही इस टीम में शामिल गणेश यादव मैनपुरा , दीघा रामजी चक बाटा के पार्षद पति राजू राय , दीघा मखदुमपुर के स्थानीय समाज सेवक पंकज यादव , मुकेश यादव , दीपक यादव पूर्व 22A के पार्षद प्रत्यासी उमेश चौधरी राहुल सिंह , रवि सिंह राजपूत के साथ कई बड़े गण्यमान लोग भी मौजूदा रहे जायजा लिया हमारे सहयोगी विवेक रॉय ने