क्रिकेट मैच विवाद को लेकर युवक की मौत, पटना के सात नाबालिग बालगृह भेजे गए
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में हुए हत्या के एक मामले में पुलिस ने सात नाबालिग आरोपितों को चिन्हित कर बालगृह भेज दिया है। मामला पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या 384/24 से जुड़ा है, वही थानां अध्यक्ष पाटलीपुत्रा राज किशोर ने बताया कि जिसमें 30 अगस्त 2024 को हल्दीराम के पास हुए
क्रिकेट मैच में हुए विवाद को लेकर आपस में भिड़े थे नाबालिग दो को आई थी गंभीर चोट इलाज के क्रम में एक की हुई मौत ।पाटलिपुत्र थाना में दर्ज हुआ था मामला 30 अगस्त 2024 को हुए इस मामले में पुलिस ने कुल घटना में शामिल 7 नाबालिगों को कस्टडी में लिया है जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है में दो युवकों अरब और हिमांशु के साथ मारपीट की गई थी। इलाज के दौरान अरब की मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सात नाबालिगों की पहचान कर ली गई है, जिनमें नीरज उर्फ खाली, सौरव उर्फ सुरभ, विकास, विक्की उर्फ कल्लू, संतोष (सभी निवासी – बिंदेश्वरी नगर), कैराब उर्फ प्रिंस (निवासी – गोसाई टोला) और सदाव आलम (निवासी – न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी) शामिल हैं। सभी को विधिक प्रक्रिया के तहत बालगृह भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश और झगड़े के चलते हिंसक रूप ले बैठा था। फिलहाल केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी और कड़ी कर दी गई है।