पटना के उत्पाद विभाग कि टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास एक बाहन में छापेमारी कर 12 लाख रुपए के कोडिग को बरामद किया गया है इसकी जानकारी उत्पाद विभाग पटना के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी ۔पटना उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के दौरान बाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है ۔बाहन चालक का नाम छोटू महतो है पटना के सुल्तानगंज का रहने वाला बताया जा रहा है ۔टीम ने टोटल 690 लीटर कोडिग को जप्त कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ۔वही उत्पाद विभाग की टीम ने पटना के परसा में एक ऑटो से शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ۔