
बिहार प्रदेश प्रभारी बीजेपी दिलीप जायसवाल के बॉडी गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।मृतक बॉडी गार्ड का नाम आशुतोष मिश्रा बताया जा रहा है जिसने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर मौत को गले लगाया है फिलहाल घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है मामले की पड़ताल में जुटी है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की करवाई मे जुटी है।

घटना के समय आवास पर मौजूद नहीं थे प्रदेश अध्यक्ष
घटना के समय दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे. गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सचिवालय थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह आत्महत्या का मामला है. प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है.”
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम दिलीप जायसवाल के आवास पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस आशुतोष के परिवार, सहकर्मियों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
