अर्श डाला साल 2020 में कनाडा भाग गया. उसके पास 1 सितंबर, 2017 को जालंधर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट है, जो 31 अगस्त, 2027 तक वैध है. वो सरे, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में रह रहा है. इसी जगह पर निज्जर भी रहा करता था. उसके सहयोग से ही वो भारत से कनाडा पहुंचा था. कुछ महीने पहले ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. इसी मामले में भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तल्ख चल रहे हैं. लेकिन हत्या से पहले निज्जर ने डाला के साथ मिलकर हिंदुस्तान की धरती पर कई वारदातों को अंजाम दिया था. निज्जर के साथ मिलकर उसने एक आतंकी संगठन बनाया, जिसमें 700 से अधिक शूटर्स काम करते हैं. इनका गैंग पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक अपनी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. यही वजह है कि भारतीय गृह मंत्रालय ने उसको गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है. एनआईए ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम रखा है. इस वक्त भले ही निज्जर की मौत हो गई है, लेकिन अर्श डाला के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बराड़ से बहुत अच्छे संबंध हैं. दोनों दोस्त हैं.
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने हिरासत में लिया, हिंदुस्तान के ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में है शामिल
Leave a Comment