बिहार एसटीएफ के विशेष टीम सारण पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में डकैती एवं हत्या के कांड में जिले के टॉप-10 में शामिल अपराधी होरिल राय को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.04.25 को डोरीगंज थाना एवं

एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में 1. डोरीगंज थाना कांड सं0- 75/24, दिनांक-20.03.24, धारा 302/34 भा०द०वि०, 2. डोरीगंज थाना कांड संख्या 07/24, दिनांक-09.01.24 धारा-395/397 भा०द०वि० के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त होरिल राय को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।
