पटना डेस्क आर्यन राज
IPS Awakash Kumar: नए साल आने से पहले आखिरी हफ्ते बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. कुल 26 आईपीएस का ट्रांसफर हुआ है. बिहार कैडर के हर आईपीएस का एक ही सपना होता है कि वो पटना एसएसपी बने. बिहार सरकार के इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में पटना के एसएसपी भी बदले गए हैं. 2012 बैच के आईपीएस अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी बनाया गया है. अवकाश कुमार वर्तमान में सीआईडी पुलिस अधीक्षक के तौर पर पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात थे.
अवकाश कुमार तेजतर्रार आईपीएस के तौर जाने जाते हैं. सीआईडी पुलिस अधीक्षक से पहले साल 2020 में बेगूसराय के एसपी रह चुके हैं. अवकाश कुमार जब बेगूसराय के एसपी थे. तब केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने अवकाश कुमार की शिकायत तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से की थी. साथ ही फोन पर गिरिराज सिंह ने अवकाश कुमार को जमकर फटकार लगाई थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध के लिए एसपी अवकाश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था
बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को सीआईडी (कमजोर वर्ग) का एडीजी, एडीजी (एसटीएफ) अमृत राज को एडीजी (सुरक्षा) तथा आईजी (आतंकवाद निरोधक दस्ता) शालीन को आईजी (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूर्णिया के आईजी राकेश राठी को पटन में आईजी (तकनीकी सेवाएं एवं संचार) एवं आईजी (ईओयू) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार आईजी (बिहार मानवाधिकार आयोग), आईजी (मुख्यालय) विनय कुमार को आईजी (अभियान) एवं आईजी (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
सीआईडी आईजी पी कन्नन को आईजी (रेल) के अलावा नव प्रोन्नत आईजी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीआईडी (डकैती निरोध) डीआईजी दलजीत सिंह को आईजी (सीआईडी), डीआईजी (पूर्वीय क्षेत्र, भागलपुर) के विवेक कुमार को भागलपुर का आईजी, डीआईजी (कार्मिक) रंजीत कुमार मिश्रा को आईजी (बिसैप), मुंगेर डीआईजी संजय कुमार को ईओयू में डीआईजी (साइबर क्राइम), बेगूसराय के डीआईजी विकास कुमार को विशेष निगरानी इकाई में डीआईजी, शाहाबाद (डिहरी ऑन सोन) के डीआईजी नवीन चंद्र झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीआईजी, मुजफ्फरपुर (तिरहुत क्षेत्र) डीआईजी बाबू राम को डीआईजी (कार्मिक) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) का डीआईजी जयंत कांत को सीआईडी का डीआईजी बनाया गया है।