पटना बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में लगा ट्रांसफार्मर जिस तरह अचानक फट गया और इस घटना में एक वकील की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में कई वकील घायल हो गए है. इस घटना के बाद से ही राज्यभर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे ट्रांसफार्मर पर सवाल उठने लगे है. इसी कड़ी में एक बार फिर पटना जिले राजधानी पटना के दीघा इलाका बालुपर के समीप संत माइकल स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर कभी भी किसी बड़ी घटना का दवात देते नजर आ रहे है ।
बात दे कि बुडको द्वारा नाला निर्माण का कार्य चल रहा है इसी कड़ी में नाला निर्माण के दौरान ट्रांसफार्मर धसने की खबर सामने आ रही है , धीरे धीरे ट्रांसफार्मर की झुकाव जमीन के नीचे झुकता है ही जा रहा है । अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो कोई भी बड़ा हादसा का दावत देता नजर आ रहा है । वही आस पास के लोगो में दहशत का माहौल कायम है । घटना के बाद कई स्थानीय लोगो द्वारा बुडको कंपनी के अधिकारियों पर आक्रोश देखा लोग काफी गुस्से में भी दिखे .. कई स्थानीय लोगो द्वारा बिजली विभाग को सूचित कर पूरी घटना का अवगत कराया गया ।
दरअसल यह इलाका शहर का व्यस्ततम इलाका माना जाता है. जहां से राज्य के हर हिस्सों के लिए स्कूल बसों का परिचालन होता है. यहां से ऑटो पर यात्री भी बैठाए जाते है और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर बड़े बड़े स्कूल भी है । जहां शाम ढलते ही लोगों की भीड़ और बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रांसफार्मर के नीचे भी आस पास लगाई जाती है । कई स्थानीय लोगो से बात की गई वहीं इस मामले में जब स्थानीय युवा आकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह सिस्टम का दोष है.अगर कोई बड़ी घटना होती है तो इसकी लापरवाही सिस्टम का दोष है
वहीं आम लोगों से जब बात की गई उन्होंने भी सिस्टम को ही दोषी माना और कहा कि अगर सिस्टम मजबूत होता तो ना यहां पर दुकान लगती ना यहां पर भीड़ होती. अगर पटना की तरह ट्रांसफार्मर विस्फोट होता है तो यहां भी दर्जनों लोगों की मौत हो सकती है. लोगों ने यह भी कहा कि इसका जिम्मेदार यहां का सिस्टम होगा ।